
नई दिल्ली। बरेली में एक बार फिर से कांवड़ियों द्वारा मुस्लिम बाहूल्य इलाके में कांवड़ ले जाते दौरान विवाद का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, मुस्लिम युवकों ने कांवड़ियों से डीजे बजाकर कांवड़ ले जाने से मना किया था, लेकिन कांवड़ियों ने इसका विरोध किया और उसी इलाके से डीजे बजाकर कावड़ ले जाने की जिद पर अड़ गए। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बाद में यह विवाद हिंसा का रूप अख्तियार कर गया। दोनों एक दूसरे पर हमला करने पर उतारू हो गए। जिसकी वजह से कई लोगों को चोट भी आ गई।
उधर, पुलिस ने पहले तो दोनों पक्षों को मौखिक तौर पर समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों में जब कोई भी प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं हुआ, तो पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी। बता दें कि इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर लाठीचार्ज किया, जिसे लेकर जमीनी स्तर पर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। उधर, प्रशासन भी स्पष्ट कर रहा है कि हमने दोनों पक्षों को समझाने की पूरी कोशिश की थी , लेकिन कोई भी हमारी बात मानने को तैयार नहीं हुआ। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, पुलिस ने कांवड़ियों को डीजे बजाने से भी मना किया था, लेकिन जब वो बात नहीं माने तो यह कदम उठाना पड़ा।
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब बरेली में कांवड़ियों और मुस्लिम युवकों के बीच विवाद उभरकर सामने आया है, बल्कि इससे पहले गत 26 जुलाई को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए ड्रोन कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया था। इसके बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर जवानों की भारी तैनाती बढ़ा दी गई थी। अब बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में प्रशासन स्तर पर भी इस मामले की जांच होगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कहीं इस बवाल के पीछे कोई साजिश तो नहीं?