newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy Regarding Mosque In Dharavi, Mumbai : मुंबई के धारावी में मस्जिद को लेकर विवाद, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Controversy Regarding Mosque In Dharavi, Mumbai : मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचे बीएमसी अधिकारियों का लोगों ने घेरा कर दिया। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने बीएमसी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर इकट्ठा होकर कार्रवाई को रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं।

नई दिल्ली। मुंबई के धारावी इलाके में एक मस्जिद को लेकर विवाद मचा हुआ है। मस्जिद में कराए गए अवैध निर्माण को गिराने पहुंचे बीएमसी अधिकारियों को क्षेत्रीय लोगों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने नगर पालिका की गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठा हैं जिनको शांत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुंबई के धारावी में महबूब-ए-सुभानी मस्जिद में बीएमसी अधिकारियों ने अवैध निर्माण पाया है जिसे आज गिराया जाना है। इसी अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए ही बीएमसी की टीम वहां पहुंची है। जबकि दूसरी तरफ रात से ही स्थानीय लोग सड़क पर जुटे हुए हैं। लोगों का कहना है कि मस्जिद बहुत पुरानी है और इस पर बीएमसी द्वारा कार्रवाई करना उचित नहीं है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रास्ता जाम करते हुए सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस और प्रशासन के कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं जो हालात को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं।

दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर मस्जिद में कार्रवाई को रोकने की मांग की है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी में भी मस्जिद को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को तोड़े जाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए थे। वहीं मंडी में भी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर व्यापारियों ने बाजार तक बंद कर दिया था। हालांकि बाद में मुस्लिम संगठन ने खुद ही अवैध निर्माण को गिराने का प्रस्ताव दिया।