नई दिल्ली। तमाम विरोध की परवाह किए बगैर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक बार फिर से उन्होंने विवादित बयान दे दिया है। बता दें कि इस बार उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से कर दी है। उन्होंने कहा कि जब तक इस ग्रंथ में पोटेशियम साइनाइड है, तब तक हम इसका विरोध करते रहेंगे। उन्होंने इस पुस्तक को जातिवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो, बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह के बयान दे चुके हैं। बहरहाल, अब उनके इस ताजा बयान पर बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि बीजेपी ने अपने रिएक्शन में क्या कुछ कहा है।
बता दें कि चंद्रशेखऱ द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगर उन्हें हिंदू धर्म की पुस्तकों पर इतनी ही आपत्ति है, तो मुझे लगता है कि उन्हें अपना धर्म बदल लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि रामचरितमानस पर चंद्रशेखर लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं। क्या नीतीश कुमार को यह सुनाई दे रहा है। नीतीश के मंत्री लगातार सनातन का अपमान करवा रहे हैं। बहरहाल, बीजेपी नीतीश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल चुकी है।
यही नहीं, चंद्रशेखर ने ना महज रामचरितमानस, बल्कि पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग लगातार लालू यादव के पुत्र पर उनकी कम शिक्षा को लेकर आड़े हाथों लेते रहते हैं। ऐसे लोगों को जरा हमारे 56 इंच के प्रधानमंत्री से भी डिग्री मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा से दलितों के हित में अपनी आवाज उठाते हुए आए हैं, लेकिन अब कुछ लोग उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं।