newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस का आंकड़ा 50 हजार के पार, 24 घंटे में दर्ज किये गए इतने नए मामले

Coronavirus Update: देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्यां बढ़कर 53,720 हो गयी है। इससे पहले कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस पिछले साल दर्ज किये गए थे। पिछले साल 4 सितंबर को कोरोना के कुल 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किये गए थे।

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर देशवासियों और सरकार के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्यां 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में कोरोना के 10,753 नए केस सामने आये हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्यां बढ़कर 53,720 हो गयी है। इससे पहले कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस पिछले साल दर्ज किये गए थे। पिछले साल 4 सितंबर को कोरोना के कुल 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किये गए थे। वर्तमान की बात करें तो पिछले 14 दिन यानि कि 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक देश में कोरोना से कुल 89 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जो कि चिंता का विषय है।

गुरुवार को कोरोना से संक्रमण के करीब 11 हजार 109 मामले सामने आये थे और 29 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो गयी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, दैनिक पॉज़िटिव रेट गिरकर 6.78% और वीकली रेट 4.49% पर पंहुच गया है।

केरल: इन राज्यों में केरल सबसे आगे है केरल में कुल 3,065 नए केस दर्ज किये गए हैं यहां 1,892 लोग ठीक हुए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल यहां 18,663 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को 1,420 नए केस रिपोर्ट किये गए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

महाराष्ट्र: शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1,152 नए केस आए वहीं 4 लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.27% है और 5,928 एक्टिव केस हैं।

हरियाणा: हरियाणा में बीते दिन कोरोना के 835 नए केस सामने आए हैं और 436 लोग ठीक हुए।

उत्तर प्रदेश: यूपी में शुक्रवार को 757 कोरोना के नए केस मिले और 271 लोग ठीक हुए।