newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटने से मचा हड़कंप, 118 छात्र निकले संक्रमित, उठाया गया ये कदम

Coronavirus Outbreak :वहीं 100 छात्रों की जांच की रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है। इसके अलावा खबर है कि कॉलेज के तकरीबन 3 हजार कर्मचारियों के भी जांच किए जाने की संभावना है, ताकि कोरोना को विस्फोटक होने से रोका जा सकें।

नई दिल्ली। उधर, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट Omincron आफत मचाने पर आमादा हो चुका है, तो वहीं भारत के राज्य कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा चुका है। जिसकी जद में कई छात्र आ चुके हैं। कई छात्रों के संक्रमित होने की खबर है। जिसे ध्यान में रखते हुए कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सभी छात्रों को आइसोलेट रहने का सुझाव दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में छात्रों के कोरोना के संक्रमित होने की खबर है। अभी तक 300 छात्रों का जांच किया जा चुका है।

Coronavirus

वहीं 100 छात्रों की जांच की रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है। इसके अलावा खबर है कि कॉलेज के तकरीबन 3 हजार कर्मचारियों के भी जांच किए जाने की संभावना है, ताकि कोरोना को विस्फोटक होने से रोका जा सकें। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, जांच के बाद जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें चिकित्सक परिक्षण के अधीन रखा गया है और जिन लोगों की रिपोर्ट आने में अभी समय  है, उन्हें आइसोलेट रहने का सुझाव दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विगत गुरुवार को जांच के उपरांत 306 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय केसलोएड 6,492 था। राज्य में अब तक 2,994,561 मामले और 38,187 मौतें हो चुकी हैं। राज्य के मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटने से लोग दहशत में गए हैं। चौतरफा खौफ का आलम बिखरा हुआ है। राज्य सरकार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रही है। राज्य में से आने वाले जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए खुद को दुरूस्त किया जा सकें। अब तक राज्य में हालात दुरूस्त बने हुए थे। कोरोना को लेकर लोगों में खौफ का आलम बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन मेडिकल में कॉलेज में फूटे कोरोना से बम से छात्रों के संक्रमित होने के बाद राज्य में संक्रमित की बिसात बिछने पर की बात कही जा रही है, जिस पर विराम लगाने की दिशा में राज्य सरकार पूरी कोशिश करती दिख रही है।