newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona virus: कहर बरपाने लौटा कोरोना!, देश में 114 दिन बाद सामने आए 524 नए केस

Corona virus: भारत ने न सिर्फ अपने देश के नागरिकों को वैक्सीन से लेकर जरूरत की चीजें मुहैया कराई बल्कि दुनिया के दूसरे जरूरतमंद देशों तक वैक्सीन पहुंचाई। भारत के इस कदम की काफी सराहना भी की गई लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में नजर आने लगा है। देश (भारत) में बीते दिन रविवार को कोरोना के 524 नए केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के कहर को कौन भूल सकता है। एक के बाद एक लोगों की मौतें होने से शमशान घाट भर चुके थे। ज्यादातर सभी घरों में कोरोना का एक न एक शख्स संक्रमित होने लगा था। अस्पताल में मरीजों के लिए बेड नहीं बचे थे। स्कूल, कॉलेज, दुकानें, मॉल सब बंद पड़े हुए थे। ऐसे लग रहा था कि मानों दुनिया में सब रुक सा गया हो। चीजें पहले जैसी हो पाएंगी या नहीं हर कोई यही सोच रहा था। हालांकि भारत में जिस तरह से कोरोना पर काबू पाया गया वो काबिले तारीफ था।

china corona covid virus

भारत ने न सिर्फ अपने देश के नागरिकों को वैक्सीन से लेकर जरूरत की चीजें मुहैया कराई बल्कि दुनिया के दूसरे जरूरतमंद देशों तक वैक्सीन पहुंचाई। भारत के इस कदम की काफी सराहना भी की गई लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस अपने विकराल रूप में नजर आने लगा है। देश (भारत) में बीते दिन रविवार को कोरोना के 524 नए केस सामने आए हैं।

Corona virus

114 दिन बाद ऐसा हुआ है जब देश में महामारी के इतने मामले दर्ज हुए हो। इससे पहले बीते साल 18 नवंबर 2022 को देश में कोरोना वायरस महामारी के 5 सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। रविवार को सामने आए इन मामलों के बाद देश में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 5,30,781 बना हुआ है।

corona virus

H3N2 वायरल का भी बढ़ रहा कहर

एक तरफ जहां कोरोना अपने विकराल रूप में लौट रहा है। तो वहीं, देशभर में H3N2 वायरल भी अपने पैर पसारने लगा है। बीते कुछ समय में सामने आए इस वायरल से लोगों को अंदर से कमजोर करना शुरू कर दिया है। इस वायरल से संक्रमित मरीजों में तेज बुखार, लगातार खांसी और सांस लेने में दिक्कत देखने को मिल रही है। मौसम में बदलाव के साथ इस वायरल के भी सामने आ रहे मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब देखा जाए तो एक तरफ H3N2 वायरल का कहर और कोरोना की दोहरी मार आने वाले वक्त में लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।