newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र और दिल्ली में 500 के पार नए केस

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona) महामारी के 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों (Covid 19 Case In India) के सामने आने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

नई दिल्ली। बीते सालों में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)  का जैसा कहर देखने को मिला था शायद ही कोई फिर से वो स्थिति देखना चाहेगा। हर दिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे थे। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था। भले ही कुछ समय से कोरोना नियंत्रण में था लेकिन अब एक बार फिर कोरोना का विकराल रूप सामने आने लगा है। बीते 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona) महामारी के 500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों (Covid 19 Case In India) के सामने आने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

कुल एक्टिव केसों की संख्या हो गई इतनी

दिल्ली और महाराष्ट्र को लेकर सामने आए आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस के 509 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 569 नए केस वायरस के दर्ज हुए। इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश (भारत) में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 1795 हो गई है।

Corona virus

स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार- मेयर शैली ओबेरॉय

इधर राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि इस मामले पर उन्होंने नजरें बनाई हुई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की स्थिति से निपटने के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं। एमसीडी के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 3,011 बैड मौजूद हैं। इन कुल बैड्स में से 1,477 में ऑक्सीजन की सुविधा है। ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

Shelly Oberoi

हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू ने की है ये अपील

उधर हिमाचल में कोरोना विकराल रूप न ले ले इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के लोगों को चेताते हुए कहा है कि सभी कोरोना वायरस के ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें। भीड़ वाली जगहों पर जितना हो सके कम जाएं और पूरी सावधानी जैसे मास्क और उचित दूरी बनाकर चलें।