newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं!, पिछले 24 घंटे में 2442 नए मामले 61 नई मौतें

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 59,992 लोग स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 27,007 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 16,703 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से 61 लोगों की मृत्यु हो गई। इस दौरान शहर में 2442 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 61 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 2803 मौतें हो चुकी हैं। 2442 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में 89,802 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं। इन्हीं चौबीस घंटों के दौरान 1644 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 59,992 लोग स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 27,007 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 16,703 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी इस समय 437 है।

Arvind Kejriwal

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है। इसके बावजूद अभी भी यहां कोरोना से प्रतिदिन 60-65 मौतें हो रही हैं। यहां कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर एक महीना पहले तक 38 फीसदी थी, लेकिन अब यह दर 67 फीसदी है।

delhi corona

दिल्ली सरकार कोरोनावायरस के कारण होने वाली मौतों को कम करने का प्रयास कर रही है। हालांकि सरकार का कहना है कि अब स्थिति इतनी गंभीर नजर नहीं आ रही, जितना कि एक महीना पहले थी।

CM Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पहले जो आंकलन किया गया था उसके मुताबिक 30 जून तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख मामले हो सकते थे। इनमें से 60,000 एक्टिव कोरोना रोगी हो सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली में 30 जून तक कोरोना के केवल 26 हजार एक्टिव रोगी हैं, जो कि पहले के आंकलन का लगभग एक-तिहाई है।