नई दिल्ली। जिस कोरोना ने पूरी दुनिया को खून के आंसू रूलाए। किसी से उसका बेटा छीन लिया तो किसी से उसका पिता तो किसी से उसकी मां तो किसी से उसकी जीवन संगनी। अब उसी कोरोना को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आप राहत की सांस तो जरूर लेंगे। याद ही होगा आपको, तारीख थी 30 दिसंबर, साल था 2020, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था। अब उसी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है। बता दें कि डब्लूएचओ ने यह ऐलान अपनी 15वीं बैठक में किया है, जिसके बाद से लोगों में खुशी का माहौल है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि डब्लूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा कि गत गुरुवार को इमरजेंसी की15वीं बैठक हुई थी। इसमें मुझसे सिफारिश की गई थी कि मैं यह ऐलान कर दूं कि अब पूरी दुनिया में कोविड विकराल स्थिति हेल्थ इमरजेंसी से बाहर हो चुकी है। ध्यान रहे कि पिछले वर्ष कोरोना के मामले में आई तेज गिरावट को ध्यान में रखते हुए कोरोना को हेल्थ इमरजेंसी से हटाने का फैसला किया गया है।
वहीं, डब्लूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कोरोना को हेल्थ इमरजेंसी से हटाने का मतलब यह नहीं हो जाता है कि कोरोना अब खत्म हो चुका है। अब आप बेपरवाह होकर जी सकते हैं। कोरोना का कहर अभी-भी बरकरार है। ऐसे में आपको सतर्क रहना अनिवार्य है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कोरोना की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।