चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोनावायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे दक्षिणी राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इन 23 लोगों में से, एक व्यक्ति को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं एक व्यक्ति की कोविड-19 से बुधवार को मौत हो गई।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि नए मामले चार इंडोनेशियाई लोगों और चेन्नई से उनके ट्रेवल गाइड के हैं, जो सलेम मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि इन लोगों को 22 मार्च से एकांतवास में रखा गया था। विजयभास्कर के अनुसार, राज्य में जांच किए गए 890 सैंपल में से 757 नेगेटिव पाए गए और 23 पॉजिटिव पाए गए हैं।
लेकिन बता दें विश्वव्यापी महामारी बन चुके कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत ने कमर कस ली है। कोरोना के खिलाफ जंग के लिए केंद्र की सरकार के साथ राज्यों की सरकारों ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। कल रात 12 बजे से ही प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद से पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
आवश्यकता के समाना और मेडिकल सुविधाएं लोगों को मिलती रहे इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। देश की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश मिल चुका है तो वहीं दूसरी तरफ विदेशी और देश के भीतर की सभी उड़ान सेवाओं पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोनावायरस की आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही मेडिकल एंड हेल्थ वॉर रूम बनाया गया है। हालांकि ऐसे वॉर रूम सभी राज्य सरकारों की तरफ से भी उनके राज्यों में बनाए गए हैं।