newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 3947 नए मामले

कोरोना का कहर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में जिस तरह से राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बरपा है उसके बाद से वह देश की दूसरी सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की सूची में आ गया है।

नई दिल्ली। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले दो दिनों में जिस तरह से राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बरपा है उसके बाद से वह देश की दूसरी सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की सूची में आ गया है। मुंबई के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज दिल्ली में हैं। यह संख्या 60 हजार के पार कर गई है।

delhi corona

दिल्ली में 3947 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 66602 हो गई है। वहीं राजधानी में अब तक 2301 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 68 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन में 2711 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 39,313 लोग सही हो चुके हैं। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 24988 है।

पिछले 24 घण्टे में 2711 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों की संख्या 12,963 है।

corona test india

वहीं भारत में अब कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़कर 4 लाख 40 हजार 215 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 14933 नए केस मिले हैं और 312 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के अब एक लाख 78 हजार 14 एक्टिव केस हैं। कोरोना से देशभर में अब तक 14011 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 2 लाख 48 हजार 189 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।