नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढाव जारी है। देश में बीते 24 घंटों में वायरस (COVID-19) के 13,058 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,470 लोग ठीक हुए हैं और 164 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके अलावा केरल में दर्ज़ किए गए 6,676 नए मामले शामिल हैं।
देश में कोरोना के कुल आंकड़ें
कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मृत्यु: 4,52,454
कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411
पिछले 24 घंटों में देशभर में दर्ज़ किए गए कुल 13,058 नए मामलों में इस अवधि के दौरान केरल में दर्ज़ किए गए 6,676 नए मामले शामिल हैं। https://t.co/KF2Ut5mRNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2021