newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाअघाड़ी सरकार का ‘काउंटडाउन’ शुरू, कभी-भी दें सकते हैं उद्धव CM पद से इस्तीफा

Maharashtra: वहीं, शिवसेना के विश्वासपात्र नेता माने जाने वाले एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 45 विधायकों के साथ होने का दावा किया गया है। उधर, माना जा रहा है कि शिंदे बीजेपी के पाले में जाकर सरकार बना सकती है। बता दें कि बीजेपी के खेमों में भी बैठकों का सिलसिला जारी है। हालांकि,  शिंदे का कहना है कि वे किसी के भी  साथ संपर्क में नहीं है।

नई दिल्ली। पता तो होगा ही आपको कि कैसे हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता करके..अपने सदाबाहर मित्र बीजेपी के साथ दुश्मनी मोल लेकर उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर महाअघाड़ी सरकार का गठन किया था। जिसे लेकर उन्हें सवालिया कठघरे में भी खड़ा किया गया था कि आखिर ये कैसे हो सकता है कि जिस दल के खिलाफ ताजिंदगी शिवसेना मोर्चा खोलने में मसरूफ रही। जिस दल के खिलाफ न जाने कितने ही शिवसैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देने से भी गुरेज नहीं किया। आखिर कैसे उद्धव उसी दल के साथ अपनी सरकार बनाने को राजी हो सकते हैं। लेकिन, वो कहते हैं ना कि राजनीति में कुछ-भी मुमकिन है। यहां कुछ भी अस्थायी नहीं होता है। यह उसी का नतीजा था कि शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के साथ महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई। लेकिन, शायद उद्धव का इस तरह से हिंदुत्व की विचारधारा के साथ समझौता करना उन्हीं के दल के कुछ नेताओं को रास नहीं आया है। ये शायद उसी का नतीजा है कि आज महाअघाड़ी सरकार अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिनने मसरूफ हो चुकी है। अब तो यह भी माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे आज शाम तक इस्तीफा दे सकते हैं। आइए, आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं।

Uddhav Thackeray might lose his CM chair. No, BJP is not planning a coup,  the Constitution is

जानें पूरा माजरा

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने खुद मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि, ‘क्या होगा। ज्यादा से ज्यादा सरकार चली जाएगी। विधानसभा भंग हो जाएगी। अब ऐसे में इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया कि कल तक अपनी सरकार के महफूज होने के दावे करने वाले शिवसैनिक  सीएम उद्धव के इस्तीफे कयास लगा रहे हैं। विधानसभा के भंग होने की बात कह रहे हैं। बहरहाल , जो भी हो, लेकिन इतना जरूर साफ हो चुका है कि अब महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच चुका है। उधर, महाराष्ट्र में  जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सीएम उद्धव ने बैठक भी बुलाई थी, जिसमें उनकी सरकार के तीन मंत्री नदारद रहे। जिसे लेकर भी अब चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। उधर, खबर यह भी आई थी कि आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री पद हटा दिया है, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

Sanjay Raut Latest News, Updates in Hindi | संजय राउत के समाचार और अपडेट -  AajTak

 शिंदे के बागी  तेवर से शिवसेना में हड़कंप

वहीं, शिवसेना के विश्वासपात्र नेता माने जाने वाले एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 45 विधायकों के साथ होने का दावा किया गया है। उधर, माना जा रहा है कि शिंदे बीजेपी के पाले में जाकर सरकार बना सकती है। बता दें कि बीजेपी के खेमों में भी बैठकों का सिलसिला जारी है। हालांकि,  शिंदे का कहना है कि वे किसी के भी  साथ संपर्क में नहीं है। वहीं, नितिन देशमुख ने दावा किया है कि उनके सूरत में जबरदस्ती कैद करके रखा हुआ था।

Eknath Shinde: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे-सीएम की रेस में रहा नाम, ऐसा  रहा सफर - minister eknath shinde profile shiv sena rebel mla mp chief  minister uddhav thackeray maharashtra political

उन्होंने यह भी कहा कि वे बाला सहब ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सैनिक हैं। उधर, कांग्रेस में भितरघात की स्थिति में बनी हुई है। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीते वर्ष क्या कुछ हुआ था। यह हम सबन दा है। अब बीजेपी अपनी साजिश को महाराष्ट्र में कामयाब करने में लगी है। अब ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में जारी उथल-पुथल के बाद क्या उद्धव ठाकरे अपनी कुर्सी बचा पाने में सफल हो पाते हैं या हमें राज्य में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन देखने को मिलती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम