newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Inaugurates Railway Projects : विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटा है देश, रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi Inaugurates Railway Projects : प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा लक्ष्य है, पहले स्टेशन से लेकर गंतव्य तक भारतीय रेल से यात्रा एक यादगार अनुभव बने। इसके लिए देश में 1300 से ज़्यादा अमृत स्टेशनों का कायाकल्प भी हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में रेल कनेक्टिविटी का भी अद्भुत विस्तार हुआ है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम बोले, आज देश विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में जुटा है। इसके लिए भारतीय रेलवे का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। पिछला एक दशक भारतीय रेल के ट्रांसफॉर्मेशन का रहा है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में एक विजिबल चेंज आया है इससे देश की छवि बदली है और देशवासियों का मनोबल भी बढ़ा है।

मोदी ने जम्मू के नए रेलवे डिवीजन के अलावा तेलंगाना में चेरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी। पीएम बोले, इन तीनों राज्यों में आधुनिक विकास की शुरुआत यह बताता है कि पूरा देश अब एक साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। यही सबका साथ सबका विकास का मंत्र है जो विकसित भारत के सपने में विश्वास के रंग भर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, आज गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव है। उनके विचार, जीवन हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने की प्रेरणा देता है। मैं सभी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं। 2025 की शुरुआत से ही भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए है। कल मैंने दिल्ली एनसीआर में नमो भारत ट्रेन का शानदार अनुभव लिया। दिल्ली मेट्रो की अहम परियोजनाओं की शुरुआत की। हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क अब 1 हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है। आज देश के एक बड़े हिस्से के लिए न्यू एज कनेक्टिविटी के लिहाज से बहुत बड़ा दिन है।

मोदी ने कहा, यह नए रेल डिवीज़न और रेलवे टर्मिनल भारतीय रेलवे को 21वीं सदी की आधुनिक रेलवे बनाने में अहम योगदान देंगे। इनसे देश में आर्थिक समृद्धि का इकोसिस्टम डेवलप करने में, रेलवे के संचालन में मदद मिलेगी। निवेश के ज्यादा अवसर बनेंगे और नई नौकरियों का सृजन भी होगा। पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है, पहले स्टेशन से लेकर गंतव्य तक भारतीय रेल से यात्रा एक यादगार अनुभव बने। इसके लिए देश में 1300 से ज़्यादा अमृत स्टेशनों का कायाकल्प भी हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में रेल कनेक्टिविटी का भी अद्भुत विस्तार हुआ है।