
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ दो मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पहला मामला तोशाखाना से जुड़ा हुआ है और दूसरा मामला एक जज पर अपमानजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान को गिरफ्तार करने पुलिस लाहौर पहुंच चुकी है और बताया जा रहा है कि अगर पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार किया, तो पाकिस्तान में कानून- व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। हालांकि, एहतियात बरतते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है और हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उधर, इमरान के समर्थक भी इस बात ऐलान कर चुके हैं कि अगर पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने की दिशा में कोई भी कदम उठाया गया, तो समर्थक सड़कों पर उतरने से कोई गुरेज नहीं करेंगे। ध्यान रहे कि इससे पहले इमरान ने वीडियो साझा कर अपने समर्थकों को सड़कों पर उतरकर हकीकी आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन की मांग की थी।
इस बीच इमरान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी थी। दरअसल, उन्होंने गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट के खिलाफ इस्लामाबाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर उन्हें आगामी 18 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। इस बीच पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर भी रवाना हो चुकी है। अब ऐसे में पाकिस्तानी पुलिस द्वारा इमरान के खिलाफ क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
इस बीच इस्लामाबाद कोर्ट के जज ने यह भी कहा कि अगर इमरान आत्मसमर्पण कर देते हैं, तो भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी जाएगी, लेकिन अभी तक इमरान की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उधर, पीटीआई प्रमुख के खिलाफ लटक रही गिरफ्तारी की तलवार को लेकर भी पाकिस्तानी में सियासी बवाल मचा हुआ है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। क्या इमरान खान को गिरफ्तार किया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।