newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gorakhnath Temple: गोरखपुर हमले के आरोपी मुर्तजा की बढ़ी 7 दिन की रिमांड, अब ATS खंगालेगी और राज

Gorakhnath Temple attack case: इससे पहले यूपी ATS की जांच में मुर्तजा ने कई अहम खुलासे किए थे। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वो आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा से बहुत प्रभावित था और मुर्तजा ISIS में भी शामिल होना चाहता था। इसके अलावा उसने ये भी बताया था। वो कट्टरपंथियों के कहने पर एक जेहादी एप भी डिजाइन किया था। जिसका नाम जरिमा रखा गया था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, सोमवार को गोरखपुर मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी मुर्तजा को एटीएस की 7 दिनों  की रिमांड पर भेज दिया। वहीं एटीएस की रिमांड के दौरान गोरखपुर मंदिर के बाहर हमला करने वाले मुर्तजा से अब सख्ती से पूछताछ करेंगी। साथ ही एटीएस गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी से हर राज खंगालेने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि अब्बासी को बीते दिनों आतंकी घोषित करते हुए यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया था। एटीएस के हवाले हुए अब्बासी से इन आरोपों पर भी पूछताछ की जाएगी।

MURTAZA

इससे पहले यूपी ATS की जांच में मुर्तजा ने कई अहम खुलासे किए थे। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वो आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा से बहुत प्रभावित था और मुर्तजा ISIS में भी शामिल होना चाहता था। इसके अलावा उसने ये भी बताया था। वो कट्टरपंथियों के कहने पर एक जेहादी एप भी डिजाइन किया था। जिसका नाम जरिमा रखा गया था।

murtaza

इससे पहले आरोपी मुर्तजा के कबूलनामा का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो बता रहा था कि सीएए-एनआरसी को लेकर गुस्से में था। मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। उसने पूछताछ में ये भी बताया था कि वो नेपाल भी गया था। जिसमें उसने नेपाल से हथियार खरीदने का बात भी कही थी।