newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut: संजय राउत के खिलाफ चला ईडी का हथौड़ा, इस तारीख तक हिरासत में भेजा, अब होगी कड़ी पूछताछ

राउत के बचाव में उतरे विपक्षी दलों का कहना है कि जिस व्यक्ति का मासिक वेतन ही लाखों में है, उसके घर से अगर 11 लाख रुपए मिलते हैं, तो उसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार लगातार केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाला मामले में आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें आगामी 4 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया है, जहां उनसे मामले के संदर्भ में कई सवाल किए जाएंगे। बता दें कि बीते दिनों ईडी की तरफ से उन्हें दो मर्तबा समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एक बार भी ईडी दफ्तर में अपनी हाजिरी लगवाना जरूरी नहीं समझा, जिसके जवाब में ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की और उऩसे मामले के संदर्भ में पूछताछ भी की थी। इस दौरान ईडी को राउत के घर से 11 लाख रुपए से भी अधिक रकम मिले, जिसे घोटाले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

sanjay raut

लेकिन राउत के बचाव में उतरे विपक्षी दलों का कहना है कि जिस व्यक्ति का मासिक वेतन ही लाखों में है, उसके घर से अगर 11 लाख रुपए मिलते हैं, तो उसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार लगातार केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना की कोशिश कर रही है। ऐसा करके केंद्र सरकार विपक्षविहिन संसद का गठन करना चाहती है, लेकिन  केंद्र की मोदी सरकार अपनी इस कोशिश में बिल्कुल  भी कामयाब  नहीं होगी।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बीते  दिनों एक सार्वजनिक सभा में पहले ही राउत की गिऱफ्तारी के संकेत दे दिए थे। इस संदर्भ में ठाकरे का वीडियो भी प्रकाश में आया है, जिसमें वे संजय राउत की गिरफ्तारी की ओर संकेत करते हुए कह रहे हैं कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उधर, अब जब राउत के खिलाफ ईडी का एक्शन चल रहा है और वे गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं, तो अब उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए उस, संकेत के बारे में चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बहरहाल, .अब ऐसी स्थिति में संजय राउत के खिलाफ आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट,कॉम