newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से महाराष्ट्र में भी बड़ी राहत के संकेत, 95 फीसदी टेस्ट निगेटिव, उद्धव ठाकरे का ऐलान

उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि जो भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उनमें कोरोना पॉजिटिव बहुत कम और सौम्य लक्षण वाले ही मिले हैं। बहुत बार ऐसा भी हुआ है कि पहले ये मरीज पॉजिटिव आये है और बाद में निगेटिव। 70 से 75 प्रतिशत सौम्य लक्षण वाले मरीज है। हम गंभीरता से सभी चीज़ों पर नज़र रख रहे है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का संकट तेजी से कम होता दिखाई दे रहा है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में भी संकेत खासे उत्साहवर्धक हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि अधिकतम टेस्ट निगेटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमने 66,800 टेस्ट किये है जिसमें से 95% टेस्ट निगेटिव आये है।

Corona Patient

उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि जो भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे है उनमें कोरोना पॉजिटिव बहुत कम और सौम्य लक्षण वाले ही मिले हैं। बहुत बार ऐसा भी हुआ है कि पहले ये मरीज पॉजिटिव आये है और बाद में निगेटिव। 70 से 75 प्रतिशत सौम्य लक्षण वाले मरीज है। हम गंभीरता से सभी चीज़ों पर नज़र रख रहे है।

CM Uddhav thackrey

उद्धव ने बताया कि 6 महीने से लेकर 80-90 साल तक के लोग ठीक हुए है और घर गए है। सरकार ने प्राइवेट डॉक्टर्स से अपील किया था कि कोरोना के अलावा अनेक बीमारियां है और उसके लिए अपने क्लीनिक्स खुले रखे। मुंबई के डॉक्टर्स का अच्छा सहयोग मिला है। मैं महाराष्ट्र के डॉक्टर्स से भी यही अपील करूंगा। उद्धव ने कहा कि मैं झूठी बाते नहीं करूंगा। कुछ चीज़ों की कमी है लेकिन उसके लिये केंद्र और राज्य सरकार अपना अपना काम कर रही है।

Patna AIIMS Corona

उद्धव ने बताया कि हमने केंद्र सरकार से चावल के अलावा भी और चीज़े मांगी है। केंद्र सरकार ने अब तक केवल चावल फ़्री दिया है लेकिन सिर्फ चावल से काम नहीं चलेगा। हमने दाल भी मांगा है। पूरे राज्य को ग्रीन, आरेंज और रेड जोन में बांटा जाएगा।