Ujjain: उज्जैन में गाय तस्करी का मामला, रहस्यमयी तरीके से ट्रक में 12 गायें जिंदा जली

Avatar Written by: May 22, 2022 2:46 pm
ujjain case

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक खबर सामने आ रही है। जहां पर लगभग रात 11 बजे गायों से भरे एक ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। ट्रक में आग लगने से मौके पर ही 8 गायों और 4 बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उज्जैन नागदा बायपास के पास के गांव घिनोदा में यह आग बीती रात 11:30 बजे के करीब लगी थी। आयशर ट्रक में 40 के करीब गायें थीं। ट्रक का ड्राइवर इन गायों के कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, रात के करीब 11:30 बजे चापाखेड़ा फंटा के पास एक आइशर गाड़ी खड़ी थी। इस गाड़ी के पिछले हिस्से में आग लगी थी और वहां से धुआं निकल रहा था। ग्रामीणों के द्वारा इस आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकन वह इस आग को बुझाने में नाकमयाब रहे। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेट और पुलिस को संपर्क किया। जिसके बाद इस आग में काबू पाया गया।

हैरान करने वाली बात ये है कि इस गाड़ी में जो गायें थी, उस सभी के मुंह और पैर रस्सी से बंधे हुए थे। ऐसे में गांव वालों को इस गाड़ी में गाय की तस्करी के संबंध में शक हुआ। इसके बाद गांव वालों के फायर ब्रिगेट और पुलिस की टीम से संपर्क कर उन्हें मौके वाली जगह पर बुलाया और कैद हुई गायों को आजाद कराया।

इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि रात के 11:30 बजे पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना मिली थी कि चांपा खेड़ा फंटा के पास एक आयशर गाड़ी में आग लगी हुई है। इसके तुरंत बाद हमारी टीम आग लगी जगह पर पहुंची औ ट्रक में गौवंश को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया। आयशर ट्रक में कितनी गायें थी इसकी अभी कोई जानकारी नही है। गाड़ी नंबर से जानकारी निकली जा रही है (MP09 GF3756 ) की वाहन किसका है और कहां जा रहा था।