newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस खास केकड़े से बनाई जा रही कोरोना की वैक्सीन, 30 करोड़ साल पुरानी है ये दुर्लभ प्रजाति

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने टीकों में खास तौर से इसी केकड़े के खून से ही बैक्टिरिया संक्रमण को दूर रखने की कोशिश की है। हालांकि इस प्रजाति के केकड़ों की संख्या दुनियाभर में काफी कम होती जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर खोज जारी है, लेकिन इन सबके बीच समुद्री व्यंजनों में लजीज फूड माने जाने वाले केकड़ा की एक खास प्रजाति कोरोनावायरस को मात दे सकता है। बता दें कि ये केकड़ा अपनी जान बचाने में माहिर माना जाता है, और अब दुनियाभर के वैज्ञानिक इस खास केकड़े से ही कोरोना वायरस का टीका तैयार कर रहे हैं।

BCG Vaccine

बता दें कि समुद्र में मिलने वाले हॉर्शू क्रैब –Horseshoe Crab (केकड़े की एक प्रजाति) ही कोरोना वायरस का टीका तैयार करने में मददगार साबित हो रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खास समुद्री प्रजाति के केकड़े में हल्के नीले रंग का खून होता है जो विभिन्न बीमारियों के टीके तैयार करने में इस्तेमाल होता रहा है। अब कोरोना वायरस से लड़ने में भी इस केकड़े का खून (Crab blood) मददगार साबित हो रहा है।

Crab

मिली जानकारी के मुताबिक हॉर्शू क्रैब (Horeseshoe Crab) धरती पर लगभग 30 करोड़ साल से मौजूद हैं। इन केकड़े के 10 आंखें होते है। इस केकड़े का हल्का नीले रंग का खून अब तक दुनिया के तमाम बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होता रहा है। किसी भी टीके के भीतर एक भी बैक्टिरिया मौजूद नहीं होना चाहिए, वरना इंसानों की मौत हो सकती है। हॉर्शू क्रैब का नीला खून टीके में मौजूद बैक्टिरिया को मार देता है।

Vaccine

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने टीकों में खास तौर से इसी केकड़े के खून से ही बैक्टिरिया संक्रमण को दूर रखने की कोशिश की है। हालांकि इस प्रजाति के केकड़ों की संख्या दुनियाभर में काफी कम होती जा रही है। यही कारण है कि पर्यावरण अधिकारों पर काम करने वाली संस्थाएं कोरोना वायरस में इसके इस्तेमाल का विरोध कर रही हैं।