newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Criminals Trembling In Yogiraj : योगीराज में थर-थर कांप रहे अपराधी, सीतापुर के हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस के सामने खाई अपराध न करने की कसम

Criminals Trembling In Yogiraj : सीतापुर के मानपुर थाने के एसएचओ ने कई अपराधियों को अपराध छोड़ने और कानून और व्यवस्था बनाए की शपथ दिलाई। यूपी में बीते 7 साल में करीब 13 हजार अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर में अब तक 207 अपराधी मारे गए हैं, जिनमें से 138 हिंदू, 67 मुस्लिम और 2 सिख समुदाय के थे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से ही यूपी को भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए योगी ने प्रदेश की पुलिस को माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों पर लगाम कसने का आदेश दे रखा है। प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं पुलिस के एनकाउंटर में या तो अपराधी मारे जा रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं। अब इसी खौफ के चलते हाल यह है कि योगी राज में अब अपराधियों और माफिया खुद थर-थर कांप रहे हैं और अपराध से तौबा करने की कसम खा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित सीतापुर में देखने को मिला। यहां कई अपराधियों ने पुलिस थाने में अपराध न करने की कसम खाई।

मानपुर थाने के एसएचओ ने कई अपराधियों को अपराध छोड़ने और कानून और व्यवस्था बनाए की शपथ दिलाई। अपराधियों ने अब तक किए अपने अपराधों पर अफसोस जताते हुए भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की कसम खाई। गौरतलब है कि यूपी में बीते 7 साल में करीब 13 हजार अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर में अब तक 207 अपराधी मारे गए हैं, जिनमें से 138 हिंदू, 67 मुस्लिम और 2 सिख समुदाय के थे।

उन्नाव पुलिस ने आज ही गोकशी के मामले में मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने कहा, गोवध निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास एक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया, हालांकि, दूसरा भाग निकला। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच चल रही है।