नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से ही यूपी को भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए योगी ने प्रदेश की पुलिस को माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों पर लगाम कसने का आदेश दे रखा है। प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं पुलिस के एनकाउंटर में या तो अपराधी मारे जा रहे हैं या गिरफ्तार हो रहे हैं। अब इसी खौफ के चलते हाल यह है कि योगी राज में अब अपराधियों और माफिया खुद थर-थर कांप रहे हैं और अपराध से तौबा करने की कसम खा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित सीतापुर में देखने को मिला। यहां कई अपराधियों ने पुलिस थाने में अपराध न करने की कसम खाई।
Sitapur, Uttar Pradesh: Thieves and miscreants were seen expressing remorse before CM Yogi’s police in Sitapur district. The Station House Officer (SHO) instructed them to maintain law and order and emphasized the importance of staying out of crime. The criminals took an oath not… pic.twitter.com/0JrLTEZtC4
— IANS (@ians_india) September 30, 2024
मानपुर थाने के एसएचओ ने कई अपराधियों को अपराध छोड़ने और कानून और व्यवस्था बनाए की शपथ दिलाई। अपराधियों ने अब तक किए अपने अपराधों पर अफसोस जताते हुए भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की कसम खाई। गौरतलब है कि यूपी में बीते 7 साल में करीब 13 हजार अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर में अब तक 207 अपराधी मारे गए हैं, जिनमें से 138 हिंदू, 67 मुस्लिम और 2 सिख समुदाय के थे।
VIDEO | Uttar Pradesh: One suspect was shot and hospitalised during Unnao Police encounter with cow slaughter. Here’s what Additional SP Akhilesh Singh said giving update about the incident.
“An encounter occurred near Kotwali Police station area under cow slaughtering… pic.twitter.com/bAL0Gto7ox
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2024
उन्नाव पुलिस ने आज ही गोकशी के मामले में मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने कहा, गोवध निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास एक मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया, हालांकि, दूसरा भाग निकला। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच चल रही है।