newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Currency Controversy : ‘अगर लक्ष्मी गणेश से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं,’ AAP विधायक नरेश बाल्यान का विवादित बयान

Currency Controversy : केजरीवाल के इस बयान के बाद एक के बाद एक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसे लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इन्हीं बयानों के परिप्रेक्ष्य में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘गणेश-लक्ष्मी से दिक्कत है तो पाकिस्तान जाएं’

नई दिल्ली। हाल ही में इंडोनेशिया की करेंसी को आधार बनाकर भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापने की बात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई। इसके बाद अब इस पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के बयान पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है कि ‘लक्ष्मी-गणेश से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं’ आपको बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नए करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।

वहीं अब केजरीवाल के इस बयान के बाद एक के बाद एक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसे लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इन्हीं बयानों के परिप्रेक्ष्य में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘गणेश-लक्ष्मी से दिक्कत है तो पाकिस्तान जाएं’

क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने

गौरतलब है कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने सुझाव दिया कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उन्होंने ये तक कहा, “अगर हमारे साथ देवी-देवताओं का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं. मैं प्रधानमंत्री से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापने करवाने की अपील करता हूं।” उनके इस बयान पर अब देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई राजनीतिक जानकार इसे केजरीवाल का ‘हिंदुत्व कार्ड’ बता रहे हैं।