जोधपुर। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का वाट्सएप स्टेटस लगाने पर मारपीट का आरोप जोधपुर के एक युवक ने लगाया है। राजू सरगरा के बेटे अभिषेक के मुताबिक उसने द केरला स्टोरी देखी थी। जिसके बाद उसने फिल्म का पोस्टर अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। शनिवार रात को वो घर लौट रहा था। जिस दौरान काली टंकी के पास पिंटू, अमन और अली ने उसे रोक लिया और वाट्सएप स्टेटस पर द केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर आपत्ति जताई। उससे मोबाइल मांगा। अभिषेक सरगरा के मुताबिक मोबाइल घर पर था, तो वो तीनों को लेकर घर गया। वहां मोबाइल पर तीनों ने वाट्सएप स्टेटस देखा और फिर उसे जमकर पीटा। वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने इस मामले में रविवार को जोधपुर के उदय मंदिर थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक को सिर तन से जुदा करने की धमकी भी दी गई। दोनों हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
एक दलित लड़के को इस लिए पीटा गया क्योंकि उसने एक फ़िल्म का WhatsApp status लगाया था !
क्या राजस्थान में फ़िल्म देखना अपराध हो गया है ? क्या फ़िल्म का status WhatsApp पर लगाना अपराध हो गया है ?
यह तुष्टिकरण की राजनीति राजस्थान की जनता बर्दाशत नहीं करेगी।#TheKeralaStory… https://t.co/24FC7BOmaP pic.twitter.com/AuqOT6UyBn
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 7, 2023
जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद और ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को घेरा है। राठौड़ ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि दलित लड़के को राजस्थान में फिल्म देखने पर पीटा गया। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की सियासत बताया और कहा कि राजस्थान की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।
अभिषेक सरगरा को पीटे जाने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं। वहीं, एसीपी देरावर सिंह ने मीडिया से कहा कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। एसीपी के मुताबिक पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभिषेक एक कपड़े की दुकान में काम करता है। एसीपी ने जनता से अपील की है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट लोग न करें।