newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kerala Story: जोधपुर में द केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर दलित युवक की जमकर पिटाई, बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने खोला मोर्चा

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का वाट्सएप स्टेटस लगाने पर मारपीट का आरोप जोधपुर के एक दलित युवक ने लगाया है। राजू सरगरा के बेटे अभिषेक के मुताबिक उसने द केरला स्टोरी देखी थी। जिसके बाद उसने फिल्म का पोस्टर अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। जिसपर तीन लोगों ने उसे घर के बाहर जमकर पीटा।

जोधपुर। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का वाट्सएप स्टेटस लगाने पर मारपीट का आरोप जोधपुर के एक युवक ने लगाया है। राजू सरगरा के बेटे अभिषेक के मुताबिक उसने द केरला स्टोरी देखी थी। जिसके बाद उसने फिल्म का पोस्टर अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाया था। शनिवार रात को वो घर लौट रहा था। जिस दौरान काली टंकी के पास पिंटू, अमन और अली ने उसे रोक लिया और वाट्सएप स्टेटस पर द केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर आपत्ति जताई। उससे मोबाइल मांगा। अभिषेक सरगरा के मुताबिक मोबाइल घर पर था, तो वो तीनों को लेकर घर गया। वहां मोबाइल पर तीनों ने वाट्सएप स्टेटस देखा और फिर उसे जमकर पीटा। वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने इस मामले में रविवार को जोधपुर के उदय मंदिर थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक को सिर तन से जुदा करने की धमकी भी दी गई। दोनों हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद और ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को घेरा है। राठौड़ ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि दलित लड़के को राजस्थान में फिल्म देखने पर पीटा गया। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की सियासत बताया और कहा कि राजस्थान की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।

rajasthan police logo

अभिषेक सरगरा को पीटे जाने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं। वहीं, एसीपी देरावर सिंह ने मीडिया से कहा कि आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। एसीपी के मुताबिक पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि अभिषेक एक कपड़े की दुकान में काम करता है। एसीपी ने जनता से अपील की है कि इस मामले में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट लोग न करें।