नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले हफ्ते होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा के लिए वोटिंग की तारीखों का एलान होगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराने की तैयारी है और नतीजों का एलान 20 मई के बाद किया जाएगा। पिछली बार यानी 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 11 मार्च को हुआ था और 22 मई को चुनाव के नतीजे आए थे।
लोकसभा में अभी 545 सीटें हैं। पिछली बार बीजेपी ने इनमें से अपने दम पर 303 सीटें हासिल की थीं। जबकि, एनडीए के घटक दलों को मिलाकर सरकार के 336 सांसद चुनकर आए थे। कांग्रेस को 2019 में 52 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। डीएमके को पिछली बार 23 सीटें मिली थीं। जबकि, ममता बनर्जी की टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन दलों के अलावा वाईएसआर कांग्रेस को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू को 16 और बीजेडी को 12 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। यूपी में सपा के साथ गठबंधन कर बीएसपी ने 10 सीटें हासिल की थीं। जबकि, सपा को 5 सीटों पर ही जीत मिली थी।
2019 में बाकी कुछ और दलों को देखें, तो टीआरएस (अब बीआरएस) के 9 सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे थे। वहीं, एलजेपी के 6 और एनसीपी के 5 सांसद चुने गए थे। खास बात ये है कि इस बार के चुनाव में शिवसेना और एनसीपी के दो अलग-अलग धड़े मैदान में उतरेंगे। असली शिवसेना और असली एनसीपी जहां बीजेपी के साथ हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार का एनसीपी गुट विपक्षी गठबंधन का हिस्सा हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी बीजेपी के लिए 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है। जबकि, एनडीए के लिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। अब देखना है कि चुनाव के नतीजों के बाद किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत हासिल होती है।