newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Ladki Behna Scheme: महाराष्ट्र की गरीब महिलाओं को विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही मिलेगा तोहफा, लाडकी बहना योजना की दिसंबर की किस्त आएगी हाथ

Maharashtra Ladki Behna Scheme: महाराष्ट्र की लाडकी बहन योजना की लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार की शाम 5 बजे खत्म होते ही महाराष्ट्र की लाडकी बहनों के खाते में दिसंबर की किस्त के तौर पर 1250 रुपए आ जाएंगे। इसकी व्यवस्था सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनाव तारीखों के एलान से पहले ही कर दी थी।

मुंबई। महाराष्ट्र की लाडकी बहन योजना की लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग बुधवार की शाम 5 बजे खत्म होते ही महाराष्ट्र की लाडकी बहनों के खाते में दिसंबर की किस्त के तौर पर 1250 रुपए आ जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने इसका आदेश कर दिया था। अगर ये आदेश न होता, तो आदर्श आचार संहिता में लाडकी बहना योजना की ये किस्त नवंबर में ही नहीं दी जा सकती थी। खास बात ये है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर बीजेपी-शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले महायुति गठबंधन की फिर सरकार बनती है, तो लाडकी बहना योजना के तहत मदद की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए किया जाएगा।

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने पिछले कुछ समय से ही लाडकी बहना योजना के तहत गरीब वर्गों की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का काम शुरू किया है। सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर ताकतवर बनाने के लिए लाडकी बहना योजना शुरू की। सीएम शिंदे का कहना है कि उनको लगता है कि विपक्ष इस योजना को कमजोर करने के लिए हथकंडे अपना सकता है। ऐसे में उन्होंने महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए पहले से ही भुगतान की व्यवस्था कर दी। बता दें कि गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद देने की शुरुआत शिवराज सिंह चौहान की सत्ता के दौरान मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने की थी। कांग्रेस शासित कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में भी ऐसी योजनाएं लाने का एलान किया गया था।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 288 सीट पर बुधवार 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां सत्तारूढ़ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस से मुकाबला है। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी, एआईएमआईएम समेत तमाम और दलों के प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।