नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव आयोग 7 या 8 जनवरी को दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव होंगे और नतीजे 15 फरवरी के बाद सामने आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में 11 से 13 फरवरी के बीच एक ही चरण में मतदान संपन्न होगा। मतगणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। 6 जनवरी तक नई वोटर लिस्ट जारी होने की उम्मीद है, जिससे फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ हो जाएगी।
राजनीतिक दलों की तैयारी
चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। बीजेपी 27 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में वापसी की कोशिश में है, वहीं आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतर चुकी है। दूसरी ओर, कांग्रेस का ग्राफ दिल्ली में लगातार गिरावट की ओर है, और वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
आंकड़ों की कहानी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 27 सालों में बीजेपी अपना वोट बैंक बनाए रखने में सफल रही है, जबकि कांग्रेस की पकड़ कमजोर होती गई है। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस का वोट शेयर लगातार घटा है। वहीं, आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।दिल्ली की कई सीटों पर पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने कम अंतर से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार भी मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।