newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Gopal Rai tests positive for coronavirus: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार कहर ढ़हता जा रहा हैं और इसकी चपेट में आम आदमी से लेकर कई वीवीआईपी भी आ चुके हैं। अब दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Gopal Rai AAM AADMI PARTY

गोपाल राय ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’

बुधवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के 5,246 नए मामले सामने आए है। हालांकि इस दौरान 5,361 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा राजधानी में मौत के आंकड़ों की बात करें तो 1 दिन में 99 लोगों की कोरोना से जान चली गई।