newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से हुए ठीक, आज एक महीने बाद लौटेंगे काम पर

सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं और 681 मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। इसकी चपेट में कई विधायक, सांसद व मंत्री भी आ चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोनावायरस के शिकार हो चुके थे लेकिन अब वो स्वस्थ बताए जा रहे हैं। उनकी सेहत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्येंद्र जैन कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

satyendra-jain

केजरीवाल ने एक ट्वीट में बताया कि, “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वह आज से काम पर लौटेंगे।” केजरीवाल ने कहा कि, पिछले एक महीने के बाद सत्येंद्र जैन अपने ऑफिस जाएंगे। केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

केजरीवाल ने लिखा है, ‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अब ठीक हो चुके हैं। वह आज से काम पर लौटेंगे। वह हमेशा अस्पतालों का दौरा करते हुए और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक के लिए फील्ड पर रहे। इसकी वजह से वह कोरोना संक्रमित हो गए। एक महीने बाद वह दोबारा काम पर लौट रहे हैं। सत्येंद्र आपका स्वागत और शुभकामनाएं हैं।’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते लगभग एक माह पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वहां उनके फेफड़ों में निमोनिया का असर बढ़नेे के चलते सांस में तकलीफ हुई तो सरकार व परिवार की सलाह पर मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Satyendra Jain Mask

मैक्स में उनकी दो प्लाज्मा थैरेपी की गई, जिसके बाद धीरे-धीरे वह कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए। अब वह पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हैं और आज यानी 20 जुलाई से काम पर लौट रहे हैं।बता दें कि जब सत्येंद्र जैन की पहली बार तबीयत खराब हुई तो उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद जैन की 24 घंटे बाद ही दूसरी जांच की गई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Coronavirus Children

आपको बता दें कि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं और 681 मौतें हुई हैं। इन मामलों के मिलाकर अब देशभर में कोरोना के कुल 11 लाख 18 हजार 043 मामले हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलों की बात करें तो 3 लाृख 90 हजार 459 मामले सक्रिय हैं तो वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 7,00,087 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इस महामारी से मरने वालों की संख्या 27 हजार 497 हो गई है।