newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: सिसोदिया की गिरफ्तारी से बौखलाए केजरीवाल, PM मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से की, देखें वीडियो

Delhi: सीएम केजरीवाल ने कहा, सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी आम आदमी पार्टी। एक-एक घर जाएंगे और एक-एक व्यक्ति से बात करेंगे। और हम समझाएंगे जैसे एक जमाने में इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज प्रधामनमंत्री मोदी अति कर रहे है। जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है।

नई दिल्ली। शराब घोटाले केस में मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 8 घंटे के बाद मैराथन पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी सिसोदिया को झटका लगा। इसके साथ ही कोर्ट याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें हाईकोर्ट जाने की हिदायत भी दी। वहीं सिसोदिया को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने है। दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार मीडिया सामने आई। उन्होंने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। इसी दौरान सीएम केजरीवाल की बौखलाहट भी देखने को मिली। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से से कर डाली।



सीएम केजरीवाल ने कहा, सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी आम आदमी पार्टी। एक-एक घर जाएंगे और एक-एक व्यक्ति से बात करेंगे। और हम समझाएंगे जैसे एक जमाने में इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज प्रधामनमंत्री मोदी अति कर रहे है। जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है। फिर ऊपरवाला अपना झाड़ू चलाता है। इन लोगों ने अति कर दी है। जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा, शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। सब फर्जी है। असल में प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम हो रहा है वो रुका जाए। क्योंकि जो काम हमने कर दिखाया वो ये नहीं कर सकते। मध्य प्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में इतने सालों से इनकी सरकारें चल रही है। एक School और Hospital ठीक नहीं कर पाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया है हुआ और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।”

CM अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी..भ्रष्टाचार तो मुद्दा नहीं है इनका काम हमको रोकना है। पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ।AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है।