newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Scam : आम आदमी पार्टी को एक और झटका, दिल्ली शराब नीति घोटाले में अब विधायक दुर्गेश पाठक को समन

Delhi Liquor Policy Scam : दुर्गेश पाठक गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के इंचार्ज थे। ईडी ने दावा किया है कि शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था। माना जा रहा है कि इसी बात को आधार बनाते हुए ईडी अब दुर्गेश पाठक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला आम आदमी पार्टी के लिए गले की फांस बन गया है। इस मामले में घिरी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालयन ने अब पार्टी राजिंदर नगर से विधायक विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। ईडी ने पाठक को शराब नीति घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए आज ही पेश होने को बोला है। पाठक आम आदमी के गठन के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और अरविंद केजरीवाल के खास लोगों में इनका नाम आता है।

दुर्गेश पाठक गोवा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के इंचार्ज थे। ईडी ने दावा किया है कि शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव के दौरान किया गया था, माना जा रहा है कि इसी बात को आधार बनाते हुए ईडी अब दुर्गेश पाठक पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी के. कविता, विजय नायर समेत कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इसी मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को हालांकि पिछले हफ्ते जमानत मिल गई जिसके बाद वो जेल से बाहर आ सके। ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ही शराब नीति घोटाले के किंगपिन हैं। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसौदिया भी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। इनकी जानकारी में ही शराब नीति घोटाले को अंजाम दिया गया। वहीं ईडी ने पिछले दिनों कोर्ट में ये भी दावा किया था कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर इस मामले में मुझे नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। इसके बाद आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पलटवार किया था।