नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को तलब किया है। आपको बता दें कि आतिशी द्वारा आरोप लगाया गया था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए बीजेपी की ओर से मोटी रकम ऑफर की गई थी। इसके बाद बीजेपी की ओर से इन आरोपों को निराधार बताते हुए आतिशी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अब आतिशी को कोर्ट से समन जारी होने के बाद बीजेपी नेत्री और दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने आतिशी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बांसुरी स्वराज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मानना है कि वे कुछ भी मनगढ़ंत कहेंगे और बच जाएंगे। मुझे बहुत खुशी है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप की मंत्री आतिशी को 29 जून को तलब किया है, आदेश मेरे पास है।
VIDEO | The Rouse Avenue Court has summoned Delhi Minister Atishi on June 29 in a defamation case filed by BJP leader Praveen Shankar Kapoor. The defamation suit alleged that Delhi CM Arvind Kejriwal and Atishi’s accusations of BJP attempting to lure AAP MLAS and bribe them to… pic.twitter.com/ZHMZiNCfMI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
बांसुरी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने झूठ बोला। कोर्ट ने माना है कि 27 जनवरी 2024 को अरविंद केजरीवाल ने जो ट्वीट किया वो मानहानिकारक है। आतिशी ने इस ट्वीट का रीट्वीट किया इसके बाद दिल्ली बीजेपी ने 30 जनवरी को केस दर्ज कराया था। जब पुलिस अरविंद केजरीवाल और आतिशी के घर गई तो इन दोनों ने पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया था। कई बार इन्होंने बीजेपी पर आरोप तो लगाए लेकिन प्रलोभन देने वाले का नाम उजागर नहीं किया। फिर 2 अप्रैल 2024 को आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और फिर से ऑपरेशन लोटस का मानहानिकारक आरोप बीजेपी पर लगाया और इस बयान को मीडिया में प्रकाशित किया गया।