नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। इसी बीच, मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो चुका है, जिससे आने वाले दिनों में राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।
चक्रवात यागी के अवशेषों से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, प्रशांत महासागर में बने चक्रवात ‘यागी’ के अवशेषों के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और दिल्ली में 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। यह प्रणाली, जो अब एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल चुकी है, वर्तमान में झारखंड में सक्रिय है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है। यह दबाव मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से होते हुए दिल्ली और एनसीआर में पहुंचेगा। इस प्रणाली के चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है, जिसके लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#WATCH राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के कारण ट्राफिक जाम की भी समस्या हुई। वीडियो साउथ एक्सटेंशन से है। pic.twitter.com/jCJeBBI6pG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
दिल्ली में 18-19 सितंबर को बारिश के आसार
दिल्ली में 18 और 19 सितंबर को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 18 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है, जबकि 19 सितंबर को हल्की बारिश की उम्मीद है। इस दौरान राजधानी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
येलो अलर्ट जारी
दिल्ली और एनसीआर के लिए 18 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम सामान्य से खराब रहेगा, हालांकि यह ऑरेंज अलर्ट जितना गंभीर नहीं होगा। फिर भी, नागरिकों को सतर्क रहने और मौसम की ताजा जानकारी प्राप्त करते रहने की सलाह दी गई है।
तापमान और जलभराव की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि इस सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात अव्यवस्था की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में सितंबर के पहले 15 दिनों में ही मासिक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है, और आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है। नागरिकों को बारिश के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं।