
नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इन सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और आसपास के राज्यों से हुई है। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इससे पहले एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से देशभर में अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराई थी। इस घटना में लॉरेंस के भाई अनमोल की संलिप्तता की बात सामने आई थी।
हाल ही में दशहरे की रात बाबा सिद्दीकी जो कि सलमान खान के बहुत करीबी थे उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई। वहीं इस हत्या की साजिश में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई फिलहाल कनाडा में है। ऐसा दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी के साथ उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी लॉरेंस गैंग के निशाने पर था। बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटरों के मोबाइल से पुलिस को जीशान सिद्दीकी की भी फोटो मिली थी। इसके बाद से जीशान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सलमान खान की भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई थी। इस हत्या में भी लॉरेंस के भाई अनमोल का नाम सामने आया था। अनमोल के खिलाफ साल 2023 में जांच एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर भाग गया।