
नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में उनको जमकर पीटा। विभव कुमार, अरविंद केजरीवाल के पीएस रहे हैं। बीते दिनों ही उनकी नियुक्ति दिल्ली सरकार ने रद्द कर दी थी।
Former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar has been detained by Delhi Police in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case pic.twitter.com/RrukV9GYJ2
— ANI (@ANI) May 18, 2024
विभव कुमार के वकील ने क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | Delhi: Advocate Karan Sharma representing Bibhav Kumar says, “We’ve not received any information from the police yet. We’ve sent them an e-mail that we will cooperate in the investigation.”
Delhi Police arrested Bibhav Kumar, former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, in… pic.twitter.com/1Rv24FFyaV
— ANI (@ANI) May 18, 2024
विभव कुमार को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के सिविल लाइंस थाने पहुंचे। राघव चड्ढा आंख का ऑपरेशन कराने लंदन गए थे और शनिवार सुबह ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।
#WATCH | Delhi: AAP MP Raghav Chadha arrived at the Civil Lines Police station.
Delhi Police has detained Bibhav Kumar, CM Arvind Kejriwal’s aide, in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case pic.twitter.com/5Pf3vPKYVx
— ANI (@ANI) May 18, 2024
स्वाति मालीवाल ने पुलिस में जो शिकायत दी, उसमें कहा कि विभव कुमार ने उनको गालियां दीं, 7-8 तमाचे मारे, छाती, पेट और पैर में लात भी मारी। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के जबड़े, दायीं आंख के नीचे और पैर में चोट है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया। विभव कुमार पर पुलिस ने कई गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। विभव का आरोप है कि स्वाति मालीवाल ने उनसे दुर्व्यवहार किया और वो जबरदस्ती अरविंद केजरीवाल के आवास में भीतर जाना चाह रही थीं।

स्वाति मालीवाल के मामले में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि वो काफी दिनों से बीजेपी के संपर्क में रही हैं। आतिशी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची, लेकिन अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे और विभव कुमार को झूठे केस में फंसाया गया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के ही सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि स्वाति मालीवाल पर हमले का संज्ञान अरविंद केजरीवाल को है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब आतिशी ने क्या और कहा है, ये भी सुनिए।
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Atishi says, “…Anti Corruption Bureau of the BJP has filed a case against Swati Maliwal regarding the illegal recruitment of contractual employees in DCW. A chargesheet has been filed and the time of conviction is coming, we believe that… pic.twitter.com/v33T90tb6c
— ANI (@ANI) May 18, 2024
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी अरविंद केजरीवाल के आवास से हासिल किए थे। वहीं, स्वाति मालीवाल के भी 2 वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी उनपर और हमलावर हो गई है। स्वाति मालीवाल ने 2 दिन तक पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं दी थी। जब विभव कुमार को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया, उसके बाद स्वाति मालीवाल ने लिखित में शिकायत दी। राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में विभव कुमार को पूछताछ का नोटिस दे चुका है।