newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bibhav Kumar Detained In Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी विभव कुमार हिरासत में लिए गए, आम आदमी पार्टी ने बोला हमला

Bibhav Kumar Detained In Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल ने पुलिस में जो शिकायत दी, उसमें कहा कि विभव कुमार ने उनको गालियां दीं, 7-8 तमाचे मारे, छाती, पेट और पैर में लात भी मारी। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के जबड़े, दायीं आंख के नीचे और पैर में चोट है।

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में उनको जमकर पीटा। विभव कुमार, अरविंद केजरीवाल के पीएस रहे हैं। बीते दिनों ही उनकी नियुक्ति दिल्ली सरकार ने रद्द कर दी थी।

विभव कुमार के वकील ने क्या कहा, ये सुनिए।

विभव कुमार को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा दिल्ली के सिविल लाइंस थाने पहुंचे। राघव चड्ढा आंख का ऑपरेशन कराने लंदन गए थे और शनिवार सुबह ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

स्वाति मालीवाल ने पुलिस में जो शिकायत दी, उसमें कहा कि विभव कुमार ने उनको गालियां दीं, 7-8 तमाचे मारे, छाती, पेट और पैर में लात भी मारी। दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि स्वाति मालीवाल के जबड़े, दायीं आंख के नीचे और पैर में चोट है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया। विभव कुमार पर पुलिस ने कई गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, विभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। विभव का आरोप है कि स्वाति मालीवाल ने उनसे दुर्व्यवहार किया और वो जबरदस्ती अरविंद केजरीवाल के आवास में भीतर जाना चाह रही थीं।

लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे थे विभव कुमार।

स्वाति मालीवाल के मामले में आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि वो काफी दिनों से बीजेपी के संपर्क में रही हैं। आतिशी ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची, लेकिन अरविंद केजरीवाल घर पर नहीं थे और विभव कुमार को झूठे केस में फंसाया गया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के ही सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि स्वाति मालीवाल पर हमले का संज्ञान अरविंद केजरीवाल को है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब आतिशी ने क्या और कहा है, ये भी सुनिए।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी अरविंद केजरीवाल के आवास से हासिल किए थे। वहीं, स्वाति मालीवाल के भी 2 वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी उनपर और हमलावर हो गई है। स्वाति मालीवाल ने 2 दिन तक पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं दी थी। जब विभव कुमार को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया, उसके बाद स्वाति मालीवाल ने लिखित में शिकायत दी। राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में विभव कुमार को पूछताछ का नोटिस दे चुका है।