newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल मामले में आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस इस कारण से लेकर जा रही मुंबई

Swati Maliwal Assault Case : बीजेपी नेत्री शाज़िया इल्मी ने आम आदमी पार्टी पर बरसते हुए कहा कि पुलिस को पेन ड्राइव में दिए गए सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं मिला लेकिन इन सबके पीछे सोची समझी साजिश है। सभी सबूत नष्ट किए जा रहे हैं। आखिर किस बात ने उन्हें मामले में सबूत नष्ट करने के लिए प्रेरित किया।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर जा रही है। दरअसल दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने अपने मोबाइल फोन का डेटा डिलीट करने के बाद फोन फार्मेट किया था और ये उन्होंने मुंबई में किया था, इसीलिए पुलिस विभव को मुंबई लेकर जा रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में कहा था कि वो विभव कुमार को मुंबई में उस जगह पर लेकर जाएगी जहां उन्होंने अपना फोन फॉर्मेट किया था।

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए लिखा, विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से पहले तक मैं इनके हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज बीजेपी एजेंट बन गई ? पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। तुम्हारे फैलाए हर झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने सीएम के सरकारी आवास में मारपीट की थी जिसके बाद से इस मामले ने देशभर में तूल पकड़ा हुआ है।

वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी नेत्री शाज़िया इल्मी का कहना है कि विभव कुमार ने घटना के बाद अपने फोन को फॉर्मेट किया। पेन ड्राइव में दिए गए सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं मिला लेकिन इन सबके पीछे सोची समझी साजिश है। सभी सबूत नष्ट किए जा रहे हैं। विभव कुमार को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है। आखिर किस बात ने उन्हें मामले में सबूत नष्ट करने के लिए प्रेरित किया। शराब नीति घोटाला मामले की जांच के दौरान भी सामने आया कि कई फोन नष्ट किए गए, अब यह स्पष्ट है कि ऐसा क्यों किया गया।