Delhi Politics: केजरीवाल ने किया खेला, सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का इस्तीफा लिया लेकिन LG के पास नहीं भेजा

Delhi Politics :दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए। इस बारे में ये कहा जा रहा है कि सिसोदिया ने ये इस्तीफा जेल से तो टाइप नहीं किया होगा। तो क्या उन्होंने यह सीबीआई की पूछताछ पर जाने से पहले ही लिख दिया था। क्या जैन का प्लेन और हस्तलिखित इस्तीफा उसके बाद तैयार किया गया है?

Avatar Written by: March 1, 2023 5:56 pm
kejriwal and manish

नई दिल्ली। आबकारी घोटाले केस में सीबीआई की कार्रवाई के बाद जेल की हवा खा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अब केजरीवाल ने खेल कर दिया है। दरअसल, दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पास मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा लिए जाने के बाद भी नहीं पहुंचाया गया। अब सवाल उठने लगा है कि आखिर मनीष सिसोदिया से गिरफ्तारी के दो दिन के भीतर जबकि सत्येंद्र जैन से नौ महीने बाद क्यों इस्तीफा लिया गया? इसके पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की क्या सियासत है? केजरीवाल सरकार का आगे क्या होगा?

arvind kejriwal manish sisodia satyendra jainआपको बता दें कि इससे पहले खबरें आई थी उपराज्यपाल ने दोनों के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है। सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी स्वीकृत नहीं हो सका है। उपराज्यपाल ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल केफ्तर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजहें भी सामने आई हैं।

बता दें कि इस इस्तीफे के अस्वीकार किए जाने को लेकर उपराज्यपाल के दफ्तर से जो वजहें बताई गईं हैं उनमें सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख न लिखा होना कहा जा रहा है। बताया गया कि मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बिना डेट का है और सत्येंद्र जैन का 27 फरवरी को लिखा गया है। दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए। इस बारे में ये कहा जा रहा है कि सिसोदिया ने ये इस्तीफा जेल से तो टाइप नहीं किया होगा। तो क्या उन्होंने यह सीबीआई की पूछताछ पर जाने से पहले ही लिख दिया था। क्या जैन का प्लेन और हस्तलिखित इस्तीफा उसके बाद तैयार किया गया है?

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई शराब नीति के लिए कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। सोमवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड हासिल कर ली थी। सीबीआई की इस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दे दी। इसके बाद शाम को अचानक से सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा सौंपा था।

वहीं दूसरी तरफ खबरें तो यह भी सामने आई थी कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले नौ महीने से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया। जैन ने लंबे समय तक जेल से ही स्वास्थ्य मंत्री का भी कामकाज संभाला था। हालांकि, बाद में उनसे स्वास्थ्य विभाग लेकर मनीष सिसोदिया को दे दिया गया था। सिसोदिया के पास दिल्ली के 33 में से 18 विभाग थे। अब चूंकि सिसोदिया खुद कानून के शिकंजे में फंसे हुए हैं। ऐसे में दोनों को मंत्री पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था।

इसके अलावा और भी लोगों को नए पद सौंपे गए हैं- देखिए लिस्ट