newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने, संक्रमण दर हुई 30.64 फीसदी

Delhi: इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15478 बेड्स हैं इनमें 16. 34 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 671 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 815 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 99 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामले शुक्रवार को कम सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 24 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 34 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। हालांकि संक्रमण लगातार बढ़ती जा रही है, राज्य में अब संक्रमण दर 30.64 फीसदी पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 24,383 मामले सामने आए हैं वहीं 34 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25305 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 26236 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 92273 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2529 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 318 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2128 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

Coronavirus

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15478 बेड्स हैं इनमें 16. 34 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 671 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 815 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 99 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 501 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 12 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में कुल 64831 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 16,70,966 हो गया है। वहीं अब तक 15,53, 388 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।