newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi School: सुप्रीम कोर्ट से फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक बंद किए गए स्कूल

Delhi School: वायु प्रदुषण के बीच स्कूल खोले जाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद सरकार ने अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। वायु प्रदुषण के बीच स्कूल खोले जाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के जमकर फटकार लगाई, जिसके बाद सरकार ने अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि शहर में वायु प्रदूषण के मौजूदा स्तर को देखते हुए शुक्रवार से अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की प्रदूषित हवा को लेकर सुनवाई हुई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लताड़ लगाई है। कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर दिल्ली सरकार को प्रदूषण की समस्या का हल लाने के आदेश भी दिए हैं।

court

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

दरअसल दिल्ली में बढ़ रहे हवा प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई है। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये को लेकर काफी आपत्ती भी जताई है। 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली सरकार को इस समस्या का हल बताने के आदेश भी दिए गए हैं। इस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर सख्त टिप्पणी भी की है। यह भी कहा गया है कि ‘आप प्रदूषण के स्तर पर कोर्ट के कंधों पर बंदूक रखकर नहीं चला सकते, आपको भी कदम उठाने होंगे।’ इस मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

स्कूलों को खोलने के पर कड़ी आपत्ती

दिल्ली में प्रदूषण के बावजूद स्कूलों को खोले जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ती जताई है। कोर्ट का कहना है कि स्कूल खोलने की अनुमति क्यों दी गई, कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश देते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर प्रदूषण की समस्या का हल लेकर कोर्ट में आएं। कोर्ट ने कहा है कि जब दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 500 के पास है तो फिर स्कूलों को क्यों खोला गया है। कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली में बच्चे स्कूलों में जा रहे हैं और बड़े घरों से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए कोर्ट ने पूछा कि अतिरिक्त सीएनजी बसें क्यों नहीं जोड़ी जा रही हैं। साथ ही कोर्ट ने सड़कों पर जागरूकता प्लेकार्ड के साथ खड़े युवा स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य के बारे में चिंता दिखाई है।