newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Demand To Change The Name Of India Gate To Bharat Mata Dwar : इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार रखने की मांग, पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र

Demand To Change The Name Of India Gate To Bharat Mata Dwar : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने यह पत्र लिखा है। उन्होंने सरकार द्वारा बहुत सी जगहों का नाम बदलने का हवाला देते हुए इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करने की मांग की। सिद्दीकी ने कहा, इंडिया गेट स्तम्भ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों के नाम को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नई दिल्ली। इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार किए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा गया है। यह पत्र बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के द्वारा लिखा गया है। जमाल सिद्दीकी ने पत्र में सरकार द्वारा बहुत सी जगहों का नाम बदलने का हवाला देते हुए लिखा, इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करने से उस स्तम्भ पर दर्ज हजारों शहीद देशभक्तों नाम को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। मेरा आपसे अनुरोध है कि इस प्रस्ताव पर विचार करके इंडिया गेट का नाम बदलने की कृपा करें।

पीएम को संबोधित पत्र में सिद्दीकी ने यह भी लिखा कि देश के 140 करोड़ भाई-बहनों के दिल में राष्ट्रप्रेम और भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है। जिस प्रकार से मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों के द्वारा दिए गए घावों को आपके कार्यकाल में भरा गया है और गुलामी के दाग को धोया है इससे पूरे भारत में खुशी है। आपने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया, इंडिया गेट पर लगी किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटवाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगवा दी, राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारतीय संस्कृति से जोड़ा है। उसी तरह से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें।

हालांकि इस पूरे मामले पर बीजेपी या पार्टी के किसी अन्य नेता ने की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले इस्लामी धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने को लेकर जमाल सिद्दीकी चर्चा में आए थे। यह बात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय की है। सिद्दीकी ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया था कि नोमानी ने महाराष्ट्र की जनता से कहा है कि बीजेपी का समर्थन करने वाले मुसलमानों का बहिष्कार कर दिया जाना चाहिए।