newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: धामी सरकार ने किया एक साल का कार्यकाल पूरा, इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता को दी ये बड़ी सौगातें

Uttarakhand: सीएम धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में 50 फीसदी ही देना होगा। मुख्यमंत्री ने अपने ऐलान में कहा कि अब प्रदेश में कक्षा 6 से ही कंप्यूटर और तकनीक की शिक्षा अनिवार्य होगी, ताकि उन्हें रोजगार के मोर्चे पर दुश्वारियों से ना जूझना पड़े।

नई दिल्ली। तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए आखिरकार उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक साल का कार्यकाल मुकम्मल कर ही लिया। इस खास मौके पर उन्हें और उनकी सरकार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस खास मौके पर जहां विपक्षी उनकी खामियों को जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं, तो वहीं खुद मुख्यमंत्री धामी अपनी सरकार की उपलब्धियां जनता को गिना रहे हैं। इतना ही नहीं, एक साल का कार्यकाल संपन्न होने के मौके पर सीएम धामी ने सूबे की जनता के हित के लिए कई बड़े ऐलान किए। आइए, आगे आपको उनके द्वारा किए गए प्रमुख ऐलान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

इस खास मौके पर सीएम धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में 50 फीसदी किराया देना होगा। मुख्यमंत्री ने अपने ऐलान में कहा कि अब प्रदेश में कक्षा 6 से ही कंप्यूटर और तकनीक की शिक्षा अनिवार्य होगी, ताकि उन्हें रोजगार के मोर्चे पर दुश्वारियों से ना जूझना पड़े। लोकतंत्र सेनानी की मृत्यु होने पर उनकी पेंशन विधवा पत्नी को देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया। उन्होंने कहा कि 37 करोड़ रुपये की लागत से सहस्त्रधारा के तरला नागर में सिटी फॉरेस्ट योजना का भी शिलान्यास किया।

इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लगाए गए कई शिविरों का भी निरीक्षण किया। वहीं सीएम धामी ने अपनी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि आज हमने अपनी आशाओं-आकांक्षाओं के एक साल पूरे कर लिए हैं। आज की तारीख में हमारा उत्तराखंड उत्कृष्ट बनने की दिशा में अग्रसर हो चुका है। इस बीच प्रदेश को हर मोर्चे पर आगे बढ़ाने की दिशा में अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर की। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सीएम धामी प्रदेश के हित की दिशा में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।