newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia In Dock: शराब घोटाले में बढ़ी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, सीबीआई ने उठाया ये बड़ा कदम

सिसोदिया के अलावा विजिलेंस विभाग के पूर्व निदेशक मुकेश कुमार जैन, एफबीयू प्रमुख आरके सिन्हा, एफबीयू के दो अधिकारी प्रदीप कुमार पुंज और सतीश खतरनाक और सीएम अरविंद सिसोदिया के सलाहकार गोपाल मोहन के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मंजूरी सीबीआई ने मांगी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बड़ी मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं। शराब घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना से मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी मांगी है। सिसोदिया के अलावा विजिलेंस विभाग के पूर्व निदेशक मुकेश कुमार जैन, एफबीयू प्रमुख आरके सिन्हा, एफबीयू के दो अधिकारी प्रदीप कुमार पुंज और सतीश खतरनाक और सीएम अरविंद सिसोदिया के सलाहकार गोपाल मोहन के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मंजूरी सीबीआई ने मांगी है।

arvind kejriwal and manish sisodia

सीबीआई इससे पहले शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मार चुकी है। जांच एजेंसी ने सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की पड़ताल भी की थी। सिसोदिया ने छापे के बाद दावा किया था कि सीबीआई को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, जांच एजेंसी ने साफ कहा था कि उसने मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट नहीं दी है। मनीष सिसोदिया पर छापे की कार्रवाई गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी। सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि गुजरात में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए बीजेपी के इशारे पर सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने इस मामले में अब सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी मांगकर मुश्किल खड़ी कर दी है।

cbi

इस बीच, कथित शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने हैदराबाद के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरांतला को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में शराब बिक्री की नई नीति में बुचीबाबू का हाथ रहा है। उसने हैदराबाद के होलसेल शराब विक्रेताओं और रिटेल के लाइसेंसधारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया था। बुचीबाबू से पहले सीबीआई शराब घोटाला मामले में कई और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में 16 आरोपी हैं। हैदराबाद से पहले भी इस लिस्ट में से कई आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।