newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIR May Be Filed Against Digvijay Singh : मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आपत्तिजनक बयान देकर घिरे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, दर्ज हो सकती है एफआईआर

FIR May Be Filed Against Digvijay Singh : बीजेपी भोपाल इकाई के प्रमुख सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के अधिकारियों से मिलकर इस पूरे मामले से अवगत कराया और कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए की मांग की है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज हो सकती है। दरअसल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर सिंह ने बीते दिनों आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अब ये मामला तूल पकड़ रहा है। बीजेपी दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रही है। बीजेपी भोपाल इकाई के प्रमुख सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा के अधिकारियों से मिलकर इस पूरे मामले से अवगत कराया और कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए की मांग की है।

बीजेपी नेता सुमित पचौरी ने दिग्विजय सिंह पर जानबूझकर वीडी शर्मा की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस तरह का आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया। पचौरी ने यह भी कहा कि गणेश महोत्सव के दौरान सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़का रहे थे जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सके। पचौरी ने पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 356, 356 (1) और 352 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि दिग्विजय आतंकवादियों का समर्थन तो करते हैं ही हैं वो अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के अधिकार छीनने का भी प्रयास कर रहे हैं।

वीडी शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए दिग्विजय सिंह की भाषा और शब्दों को लेकर सवाल उठाए। आपको बता दें कि शनिवार को गणेश महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा अगर मुझे आतंकवादियों का सहयोगी कहते हैं और केंद्र, राज्य और नगर निगम के साथ स्थानीय निकाय स्तर पर बीजेपी की ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार होने के बाद भी वो मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे, तो मैं उनकी नपुंसकता से निराश हूं।