
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई पूर्व विधायक और सांसद लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है। दरअसल लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उन पर एक्शन लिया गया है। इससे पहले लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया था कि लक्ष्मण सिंह की अपमानजनक टिप्पणियों ने सारी हदें पार कर दी हैं।
Congress President Mallikarjun Kharge has expelled former Madhya Pradesh MLA Laxman Singh from the primary membership of the Congress for a period of six months with immediate effect pic.twitter.com/7logbZPRIs
— IANS (@ians_india) June 11, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा के दौरान लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बयानों की आलोचना की थी और कहा था कि ये दोनों बहुत नादान और अपरिपक्व हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहा था कि मुस्लिमों को सड़क और यहां तक कि उनकी छत पर नमाज पढ़ने से रोका जा रहा जिसकी वजह से यह हमला हुआ। लक्ष्मण सिंह ने कहा वाड्रा की आलोचना करते हुए कहा था कि यह देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाला बयान है। मैं यह सब खुलेआम कैमरे के सामने कह रहा हूं ताकि कोई भ्रम में ना रहे।
उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेताओं को बयान देने से पहले सोचना पड़ेगा अन्यथा जनता चुनाव में जवाब देगी। लक्ष्मण सिंह ने यह भी बयान दिया था कि अगर मेरी इस बात पर पार्टी मुझ पर कार्रवाई करना चाहे तो कर सकती है। इसके बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के सहयोगी दल नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा था और उन पर आतंकवादियों के साथ मिली भगत होने का आरोप लगाया था। लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश की राजनीति का जाना माना चेहरा हैं। वो पहले बीजेपी में रह चुके हैं।