नई दिल्ली। असद एनकाउंटर के बाद यूपी में शुरू हुआ सियासी बवाल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई इसे झूठा एनकाउंटर बताकर योगी सरकार पर निशाना साध रहा है, तो कोई संविधान की दुहाई दे रहा है, तो कोई जांच की मांग कर रहा है, तो कुछ लोग मानवाधिकार का राग भी अलाप रहे हैं, लेकिन सीएम योगी का दो टूक कहना है कि माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हड़काते हुए स्पष्ट कर दिया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर ही रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने अखिलेश यादव पर सपा शासनकाल में माफियाओं को फलीभूत करने का आरोप भी लगाया था। बहरहाल, यो तो पुरानी बातें लेकिन फिलहाल मुद्दा यह है कि असद एनकाउंटर के बाद सूबे की राजनीति का पारा गरमा चुका है।
आपको बता दें कि एक तऱफ जहां सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने असद एनकाउंटर को झूठा बताया, तो वहीं दूसरी तरफ अब अब उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने अपने पति की राह पर चलते हुए संविधान की दुहाई देते हुए कहा कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमे रूल्स और रेगुलेशन है और उनकी लगातार उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे पहले उनके पति अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाकर इसे झूठा बताया था। उधर, बसपा प्रमुख मायावती ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी।
वहीं, अब ओवैसी ने एक बार फिर से असद एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच होगी। लेकिन मेरा मानना है कि तथाकथित एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। उमेश पाल और राजू पाल की हत्या कर दी गई, हमारी हमदर्दी है। हम उनके हत्यारों का समर्थन कैसे कर सकते हैं? लेकिन एक प्रक्रिया, कानून, संविधान है। उन्हें तदनुसार दंडित करें। आपको कौन रोक रहा है। इस तरह से लगातार एनकाउंटर को लेकर प्रदेश में राजनीतिक भूचाल का क्रम जारी है। उधर, अतीक से भी पुलिस की पूछताछ जारी है। जिसमें उसका रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। वो लगातार पुलिस से अपने बेटे के जनाजे में शरीक होने की गुहार लगा रहा है। वहीं, उसकी पत्नी साइस्ता के बारे में खबर है कि वो अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए पुलिस को कभी-भी सरेंडर कर सकती है। वहीं, खबर है कि आज असद का अंतिम संस्कार नहीं होगा।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को असद और उसके गनर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य असलहे बरामद हुए थे। जिसमें कुछ विदेशी असलहे भी शामिल थें। वहीं, अब अतीक अपनी गलती पुलिस पूछताछ में स्वीकार कर चुका है। पुलिस के समक्ष वो यह बात स्वीकार कर चुका है कि उसे उसके कर्मों की सजा मिल रही है। बहरहाल, अब मामले की जांच जारी है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश में इस एनकाउंटर को लेकर सियासत शुरू हो चुका है, तो कुछ लोग इसे अपने सियासी मुनाफे के लिए हिंदू-मुस्लिम से जोड़ रहे हैं। ऐसे में अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।