डिसइंफेक्शन टनल के इस्तेमाल को सरकार ने बताया खतरनाक, ये हो सकता है नुकसान

देश में कोरोना (Corona in India) के शुरुआती दौर में सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर डिसइंफेक्शन टनल (Disinfection Tunnel) को लगाया था। इससे पुरे शरीर पर छिड़काव होता है। हालांकि, अब केंद्र सरकार (Central Goverment) ने इसे नुकसानदेह बताया है और साथ ही इसके इस्तेमाल बंद करने की भी बात कही है।

Avatar Written by: September 8, 2020 9:52 am
disinfection tunnel3

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona in India) के शुरुआती दौर में सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर डिसइंफेक्शन टनल (Disinfection Tunnel) को लगाया था। इससे पुरे शरीर पर छिड़काव होता है। हालांकि, अब केंद्र सरकार (Central Goverment) ने इसे नुकसानदेह बताया है और साथ ही इसके इस्तेमाल बंद करने की भी बात कही है।

disinfection tunnel2

एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में सरकार ने यह माना है कि इस तरह के टनल में होने वाला छिड़काव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, कानून के छात्र गुरसिमरन सिंह नरूला ने इस मसले पर याचिका दाखिल की थी। याचिका में यह कहा गया था कि इस तरह के टनल से होकर गुजरने से बीमारी से बचाव नहीं होता। उल्टे लोगों पर केमिकल के स्प्रे के कई नकारात्मक परिणाम होते हैं।

Supreme Court

याचिकाकर्ता ने इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत दूसरी सनस्तगों की रिपोर्ट का भी हवाला दिया था। 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मसले पर सरकार से जवाब मांगा था।

disinfection tunnel

डिसइंफेक्शन टनल के इस्तेमाल बंद करने की बात कही

सरकार की तरफ से आज बताया गया कि डिसइंफेक्शन टनल का इस्तेमाल पहले ही लगभग बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों ने माना है कि इसमें से होकर गुजरने वाले के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने का अंदेशा होता है। इस पर जजों ने यह सवाल किया कि अगर ऐसा है तो अभी तक इसे पूरी तरह बंद क्यों नहीं किया गया है? सरकार ने जवाब दिया कि कल तक इसका इस्तेमाल बंद करने के लिए सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिया जाएगा।