नई दिल्ली। सोशल मीडिया और रील्स के इस दौर में रोज नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक व्यक्ति और भालू के बीच की जुगलबंदी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी चिड़ियाघर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक भालू अपने बाड़े में चहलकदमी कर रहा है। बाड़े के बाहर खड़ा एक व्यक्ति जो संभवत: पुलिसकर्मी है भालू को पुलिसिया परेड की तरह इंस्ट्रक्शन दे रहा है। बड़ी बात यह है कि जब वो व्यक्ति एक दो-एक कहता है तो भालू चलता रहता है और जैसे ही वो कहता है पीछे मुड़ तो भालू घूम जाता है।
ग़ज़ब है, दीवान जी ने भालू से भी ड्रिल करवा दी।😀
मैं अभी भी यही सोच रहा हूँ कि कमाण्ड पर इतनी सटीक टाइमिंग कैसे हो सकती है?😂😂#ViralVideo pic.twitter.com/BQhpB1Buer
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) December 27, 2024
वीडियो में वो व्यक्ति कहता है कि कैडेट्स को ट्रेनिंग देना तो अलग बात है, उसमें तो मजा आता ही है अब मैं इस भालू को ट्रेनिंग दूंगा। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो पुलिसकर्मी है और उस व्यक्ति ने पुलिस की कैप भी पहन रखी है। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह के फनी कमेंट के साथ री पोस्ट भी कर रहे हैं। यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल सचिन कौशिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।
गजब कमांड हैं भाऊ के
— खुरपेंची साम्राज्य (@khurpench_King) December 27, 2024
सचिन ने इस वीडियो के साथ लिखा, गज़ब है, दीवान जी ने भालू से भी ड्रिल करवा दी। मैं अभी भी यही सोच रहा हूँ कि कमाण्ड पर इतनी सटीक टाइमिंग कैसे हो सकती है? कमेंट में एक यूजर ने भालू को बेचारा बताया है। बिश्वजीत भट्टाचार्य नाम के एक अन्य यूजर ने वीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, पुलिस है भाई। शिव बीएचयू ने लिखा, वाह अद्भुत, शानदार नियंत्रण या फिर अनुशासन। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, गजब कमांड है भाऊ की। वहीं बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट में हंसते हुए फनी मीम्स बनाए हैं।