
नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी हलचल आज तब थम गई जब एक बड़ी उठापटक के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पद की शपथ ली और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया। इसके बाद दोनों ही नेता शनिवार को विधासभा भवन पहुंचे। लेकिन विधानसभा में पहुंचे डीके शिवकुमार अलग ही रंग में नजर आए, उन्होंने ठीक उसी अंदाज में विधानसभा भवन में प्रवेश किया जैसे 2014 लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार पीएम के रूप में संसद भवन पहुंचे मे प्रधानमंत्री मोदी ने झुककर लोकसभा की देहली को चूमा था ठीक वैसे ही डीके शिवकुमार ने भी माथा भवन की धरती पर टिकाकर प्रवेश किया।
#WATCH | After taking the oath, Karnataka CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar reach Vidhana Soudha in Bengaluru.#Karnataka pic.twitter.com/oYLxmwD2VO
— ANI (@ANI) May 20, 2023
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ही शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा था कि कांग्रेस सरकार कैबिनेट की पहली ही मीटिंग में काम करना शुरू कर देगी। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा, डीके शिवकुमार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। दोनों के अलावा, जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, प्रियंक खड़गे समेत आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार कर्नाटक विधानसभा पहुंचे। सबसे आगे सिद्धारमैया चल रहे थे, जबकि उनके पीछे डीके शिवकुमार चल रहे थे। शिवकुमार ने जैसे ही भवन के देहली पर माथा टेका, मीडिया के सभी कैमरे उसी ओर घूम गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये वर्ष 2014 की बात है जब पहली बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने थे, वो वाराणसी से सांसद के रूप में चुनकर संसद पहुंचे थे। इसके बाद जब मोदी संसद भवन पहुंचे, तो वहां कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ियों पर सिर झुकाकर नमन किया। उन्होंने माथा टेका। पीएम मोदी की इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर सालों तक चर्चाएं हुईं। यह फोटो जमकर वायरल हुई। देश की आजादी के दशकों बाद किसी प्रधानमंत्री को ऐसा करते देखकर हर कोई भावुक हो गया था। लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह की तस्वीरें बेहद अनूठी होती हैं।