newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WB: DM कर रही थीं छठ पूजा में आए श्रद्धालुओं को संबोधित, तभी ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा मंच, फिर…

हालांकि, गनीमत है कि अधिकांश लोग चोटिल होने से महफूज रहे। ध्यान रहे कि इससे पहले भी कई तरह के ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जब मंच पर अधिक भार होने की वजह मंच की व्यवस्था बिगड़ जाती है और लोग गिर पड़ते हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो लोग ऐसी स्थिति में चोटिल होते हुए भी देखे गए हैं।

नई दिल्ली। पूरे देश में छठ पूजा का त्योहार बड़े ही हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन इस बीच पश्चिम बंगाल के मोदिनीपुर से एक ऐसी खबर प्रकाश में आई है, जिसके बाद सभी की सांसें ही अटक गई। दरअसल, मोदिनीपुर में छठ पूजा के दौरान मच ही ढह गया। बता दें कि जिस वक्त यह मंच ढहा था, उस वक्त मंच से जिलाधिकारी पूजा समारोह में सभी श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थीं। मंच पर विधायक, आलाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। तभी ओवरलोड की वजह से मंच ढह गया।

वो तो गनीमत रही कि मंच पर मौजूद कोई भी चोटिल नहीं हुआ, लेकिन मंच के बगल में दो लोग बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। इसके अलावा कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बता दें कि घटना के वक्त मंच पर जिलाधिकारी आयशा रानी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, विधायक जून मालिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। मामले को संज्ञान में लेने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ चुका है।

बताया जा रहा है कि लोग से अपील की जा रही थी कि मंच पर ज्यादा भार ना डाले अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है, लेकिन बार-बार अपील किए जाने के बावजूद भी लोग नहीं माने और अंत में स्थिति बिगड़ ही गई। हालांकि, गनीमत रही कि अधिकांश लोग चोटिल होने से महफूज रहे। ध्यान रहे कि इससे पहले भी कई तरह के ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जब मंच पर अधिक भार होने की वजह मंच की व्यवस्था बिगड़ गई और लोग गिर पड़े। इतना ही नहीं, कई बार तो लोग ऐसी स्थिति में चोटिल होते हुए भी देखे गए हैं।