newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress MLA Vijay Wadettiwar Spoke Harshly On Pahalgam Attack : टेररिस्ट के पास धर्म पूछने का समय होता है क्या? पहलगाम हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बिगड़े बोल, बीजेपी का पलटवार

Congress MLA Vijay Wadettiwar Spoke Harshly On Pahalgam Attack : विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकी उनके कान में नजदीक जाकर पूछेगा किस धर्म के हो? सिधु नदी संधि को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने में 20 साल लगेंगे। उधर बीजेपी नेता अमित मालवीय बोले, कांग्रेस नेताओं का आतंकवादियों को कवर फायर प्रदान करना जारी है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने पहलगाम हमला मामले में केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमला पीड़ितों की उस बात पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकियों ने मारने से पहले पूछा था कि हिंदू हो या मुस्लिम। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है? आतंकी उनके कान में नजदीक जाकर पूछेगा किस धर्म के हो? वहीं सिधु नदी संधि को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सब बोल रहे हैं पाकिस्तान का पानी रोक देंगे, ऐसा करने में 20 साल लगेंगे। यह सब सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। उधर, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का आतंकवादियों को कवर फायर प्रदान करना जारी है।

वडेट्टीवार बोले, सरकार भारत-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम करके दिन निकालने वाली है, इसके अलावा इसे कुछ नहीं करना है। चीन के बारे में बात करो। हिंदुस्तान के बहुत से लोग जो सिक्किम या अन्य जगहों पर जाते हैं और वहां की स्थिति देखते हैं, जब वो चीन की तैयारियों और चीन ने हिंदुस्तान की कितनी जमीन हड़प ली है उसको देखिए, उस बारे में बात नहीं होती। बस भारत-पाकिस्तान करते रहते हैं। पहलगाम की घटना की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। पहलगाम में सुरक्षा क्यों नहीं थी? कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर सफाई देते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर सरकार युद्ध के लिए तैयार हैं, तो ऐसा करे।

दूसरी तरफ बीजेपी आईटी सेल के प्रवक्ता अमित  मालवीय ने वडेट्टीवार के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, कांग्रेस आतंक पीड़ितों के परिवारों की बातों की अनदेखी कर रही है। यह किस तरह की बीमार और भ्रष्ट मानसिकता है? पहलगाम में जो कुछ हुआ उसे नकार कर कांग्रेस अपना राजनीतिक मृत्युलेख लिखने का विकल्प चुन सकती है, लेकिन भारत इस्लामी आतंकवाद के खतरे को नजरअंदाज नहीं करेगा।