newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pratapgarh: इंसानियत हुई शर्मसार, लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से की डॉल्फिन की निर्मम हत्या

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां मछलियों की एक दुर्लभ प्रजाति गंगा डॉल्फिन (Ganga Dolphin) को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर मार डाला।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल यहां मछलियों की एक दुर्लभ प्रजाति गंगा डॉल्फिन (Ganga Dolphin) को लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर मार डाला। इस दिल दहलाने वाले घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना 31 दिसंबर की बताई जा रही है।

Dolphin

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने डॉल्फिन को बेरहमी से कुल्हाड़ी और नुकीली लकड़ियों से दौड़ा-दौड़ा कर मारा, जिससे डॉल्फिन की मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे देखकर पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि डॉल्फिन स्तनधारी मछली होती है। इसे संरक्षित जलीय जीव की श्रेणी में रखा गया है। इसे मारना अपराध है। आरोपित पर मुकदमा दर्ज होता है।